जी हाँ दोस्तों पेशे खिदमत है कोमेडी किंग के पांचवे राउंड का मेरा वीडियो जिसकी वीडियो क्वालिटी काफी गरीब है ( i mean poor) खैर मैं अपना दस्तखत कर ही देता हूँ, अभी तक का सारा दारोमदार था जजों पर, किन्तु इससे आगे की यात्रा जारी रखने के लिए जरुरत पड़ेगी अस ऍम अस की|
फिलहाल सूटिंग की योजना बनाई जा रही है अगले महीने तक उम्मीद की जा सकती है| आपसे अनुरोध है कार्यक्रम देखें और इसके दोष मुझे बताएं ताकि उनमे सुधार लाया जा सके, इस ब्लॉग जगत में एक से एक विद हैं इसलिये आपका सुझाव निश्चित रूप से मेरे लिए अहम है...
सुनकर आनन्द आ गया..ऐसे ही माहौल बनाये रखो..
ReplyDeleteaapke comment se mujhe bhi anand aa gayaa dhanywaad praveenji
ReplyDelete