Monday, October 31, 2011
मेरा आने वाला कार्यक्रम
नमस्कार दोस्तों आज कहने की बात यह की मैंने आसाम के लोकल चैनल DY365 http://www.dy365.in/programmes.php में जो की कोमेडी किंग के नाम से प्रसारित किया जाएगा में आडिशन दिया है और आप सब की दुआ से दुसरे राउंड के लिए सेलेक्शन भी हो गया है | ये चैनल फ्री एयर चैनल है डी टी अच् की किसी भी डिश में आसानी से देखा जा सकता है | ये प्रोग्राम हर गुरुवार और शुक्रवार को रात्रि १० बजे प्रसारित किया जायेगा ...मैंने अन्ना हजारे सुदेश लहरी और कपिल की मिमिक्री की है...
Monday, October 3, 2011
अनदेखा भय !!!
भुत प्रेत होते हैं या नहीं .. ये तो पता नहीं पर कुछ लोग मन के बहम से या मेंटल प्रोजेक्शन से भयभीत हो कर दम तोड़ देते हैं.. कुछ ऐसे ..
Sunday, September 4, 2011
Tuesday, August 9, 2011
तेरी दुनिया में अब लागे न मन !!
आप सबकी हौशला अफजाई से प्रेरित एक और भजन का ऑडियो तैयार किया है! इसका वीडियो रूपांतरण करने के लिए आपकी राय की आवश्यकता है ! कृपया वेश भूषा और एक्शन, और लोकेशन बताएं की इस भजन में कैसा होना चाहिए !! इस भजन को आप डाउन लोड करके अच्छे प्लेयर में सुने तो सचमुच बड़ा अच्छा लगेगा ! ये wav फोर्मेट में है !
Friday, August 5, 2011
Tuesday, July 12, 2011
ज़रा हंस भी लो !!!
अमेरिकी के घर पे जापानी और इंडियन बंगाली बाबु दारु पी रहे थे ! अमेरिकी ने दो पैग लेने के बाद अपना ग्लास उल्टा रख दिया! जापानी ने सीधा रखा ! बंगाली बाबु उलझन में मैं किस स्टाइल में रखूं ?? अब बुद्धि की बत्ती जली और बंगाली बाबु ने ग्लास आड़ा रख दिया! इस हरकत को देख अमरीकी और जापानी ने बंगाली बाबू से आड़ा ग्लास रखने का कारन पूछा ! बंगाली बाबु ने उनसे सीधा और उलटा ग्लास रखने का कारण पूछा ! अमरीकी बोला :- मुझे और दारु नहीं चाहिए इसलिए मैंने उलटा रखा!!
जापानी ने बताया उसे और पीनी थी इसलिए सीधा रखा !! इस पर बंगाली बाबू बोले : मैंने आड़ा इसलिए रखा की और होगी तो ले लेंगे नहीं तो कोई बात नहीं !! इसलिए कहता हूँ!! हमेशां आड़ा रहो ! मिले तो ले लो न मिले तो कोई गम नहीं!!!
जापानी ने बताया उसे और पीनी थी इसलिए सीधा रखा !! इस पर बंगाली बाबू बोले : मैंने आड़ा इसलिए रखा की और होगी तो ले लेंगे नहीं तो कोई बात नहीं !! इसलिए कहता हूँ!! हमेशां आड़ा रहो ! मिले तो ले लो न मिले तो कोई गम नहीं!!!
Saturday, May 28, 2011
एक और भजन की प्रस्तुति !
नमस्कार दोस्तों ! पेशे खिदमत है एक और भजन जो मैंने अपने गांव के ही मंदिर में फिल्माया है !!! आप सब की हौशला अफजाई की कामना करता हूँ !!!
Friday, March 18, 2011
पिंजरे का पंछी!!!
इस भजन को लिखकर ट्रेक पर मैंने ही गाया और अभिनय किया है ! अत: आपका प्रोत्साहन जरुरी है !!
Sunday, March 6, 2011
Subscribe to:
Posts (Atom)