Thursday, November 19, 2009

गाँव की रित नहीं बदली !!!

अलबेलाजी की बात पर एक बात याद आगई | हमारे चुन्नी भैया भी खाने के बड़े शौक़ीन थे |पर घर में रोज रोज कौन उनके लिए पराठे बनाए ,खीर पूरी जिमाये (खिलाये)|
तंग आकर ससुराल चले गए अब जंवाई जी आये हैं तो खातिर दारी तो होनी ही है|

कभी मालपुए, कभी खीर जलेबी, कभी दाल का हलुवा नित नए भोजन|ससुराल में किसी के घर मिलने जाते तो भी अच्छा अच्छा खाना खूब खातिरदारी|चुन्नी भैया तो ससुराल में रम गए १० दिन तक स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ़ लेते रहे|

फिर घर की याद आई तो घर आ लिए | अब घर आते ही खाना परोसा गया,वही सुखी बाजरे की रोटी और दही की कढ़ी|

चुन्नी भैया मुह बना कर बोले: सब जगह रित बदल गयी पर यहाँ वही रुखी सुखी ही चलती है |

15 comments:

  1. कभी मालपुए, कभी खीर जलेबी, कभी दाल का हलुवा नित नए भोजन|ससुराल में किसी के घर मिलने जाते तो भी अच्छा अच्छा खाना खूब खातिरदारी|चुन्नी भैया तो ससुराल में रम गए १० दिन तक स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ़ लेते रहे|

    बदहजमी हो गई होगी तभी तो रूखी-सूखी खाने आ गये!

    ReplyDelete
  2. एक तरफ़ जमाई।
    एक तरफ़ सारी खुदाई

    तोड़ मोड़ के पेश किया है, भाई ।

    ReplyDelete
  3. इब का करें जमाई ....पानी जो है लुगाई...ही ही .बहुत बढ़िया.

    ReplyDelete
  4. पागल था, जब ससुराल मे था तो सब खानो की फ़ोटो खींच लेता, घर आ कर रोज प्रिंट करता ओर खाता उन सब को.
    मजेदार जी

    ReplyDelete
  5. बताओ, इतना भी नहीं बदला..हम्म!!

    ReplyDelete
  6. गाँव की रित नहीं बदली ... और न ही बदलेगी!!!!

    ReplyDelete
  7. अच्छी पोस्ट है पारीक जी। यह रेखा जी कौन है? बहरहाल मै रेखा नही हूँ...

    ReplyDelete
  8. गाँव की रीत न बदले तो ही अच्छा।
    और हाँ, फोटू तो बडा गजब के लगाए हैं।
    ------------------
    सिर पर मंडराता अंतरिक्ष युद्ध का खतरा।
    परी कथाओं जैसा है इंटरनेट का यह सफर।

    ReplyDelete
  9. गाँव तो गाँ व होता है हम सबके भीतर बसा हुआ ।

    ReplyDelete
  10. gharki murgi daal barabar hoti hai jee, bas vah rukhi sukhi ki kashish hoti hai jo aapko maal pue aur jalebi ke beech bhi ghar ki yaad dila gayi ....

    ReplyDelete

आपके लिए ही लिखा है आप ने टिपण्णी की धन्यवाद !!!