Sunday, January 17, 2010

पहेला के पहेलवान है दिनेश राय जी द्विवेदी !!!

सही जवाब है
16 January 2010 8:13 PM
दिनेशराय द्विवेदी Dineshrai Dwivedi said...
13 नारियल।
एक बोरे में २५ नारियल! दो बोरे हैं तो दो बोरों का कमीशन २ नारियल प्रत्येक स्टेशन पे !एक बोरा खोलेगा और दोनों बोरों का कमीशन एक ही बोरे से देगा | १२ वां स्टेशन पास करते ही २४ नारियल दे चुका होगा ! १३ वां स्टेशन आने से बोरे का बचा हुआ एक नारियल उस एक बोरे का देगा! १३ स्टेशन चले गए और १२ स्टेशन बाकी हैं ! अब १२ स्टेशन हैं और २५ नारियल ! घर पहुंचते पहुंचते १२ नारियल और दे चुका होगा ! उसके पास बचे १३ नारियल !
दिनेशराय जी को बधाई दीजिये !!!
devendraji ne एक नारियल की भूल करदी थी!!
आप सभी का धन्यवाद जिन्होंने अपनी बहुमूल्य टिप्पिया दी!

7 comments:

  1. दि्नेश जी को बधाई,

    लेकिन मुरारी जी आपने नगदी पर ध्यान नही दिया?

    ReplyDelete
  2. ha..ha.. laitji nagadi ke liye kabhi phir badaa aayojan hoga!!

    ReplyDelete
  3. ललित जी ये मुरारी भाई झूठी तसल्ली दे रहे है , खैर, द्विवेदी जी तो बधाई !

    ReplyDelete
  4. नहीं भाई गोदियालजी एक दिन बड़ा आयोजन किया जाएगा और कंगाल बैंक के फर्जी डिमांड ड्राफ्ट भेजे जायेंगे !!!

    ReplyDelete
  5. पहलवान जी को बधाई...:)

    ReplyDelete
  6. दिनेशराय द्विवेदी जी को बधाई.

    ReplyDelete
  7. दिनेशराय द्विवेदी जी को बधाई!

    ReplyDelete

आपके लिए ही लिखा है आप ने टिपण्णी की धन्यवाद !!!