Monday, July 13, 2009

लुढ़क लोटे लुढ़क !!!

चुन्नी लाल जी की चर्चा जब कर ही रहा हूँ, तो उनके किस्से आगे सुनाता हूँ!
चुन्नी भैया तो ब्लॉग देखने से रहे | अगर भूले भटके देख लिया तो मेरी खैर नहीं | पर जब औंखली में सर दे ही दिया तो मूसलों से क्या डरना!!
चुन्नी भैया वैसे किसान आदमी हैं | अच्छी जमीन है खुद ही हल जोतते हैं | मेहनती इंसान है |
चाय के बड़े रसिया है, जब चाय पीते है तो किसी प्रकार की दखलंदाजी पसंद नहीं करते है | एक बार जब खेत में हल जोतने गए | खेत भी गांव से लगभग 9 किलोमीटर (तीन कोस) और वो राजस्थानी रेतीला इलाका, जहां चलने पर लगता है एक ही जगह पर रेत पैरों से आटे की तरह सान रहें हैं |
खेत पहुँचने के बाद पुरे दिन खेत की जुताई की | शाम का वक़्त घर आने की तैयारी | बड़ी तबियत से सारा दूध डाल कर चाय बनाई और सोच रहे हैं : आह बड़ी बड़ी चुस्कियां ले कर चाय पिउंगा और फिर रवाना होउंगा ! यही सोचते हुए चाय छान रहे हैं लोटे में |
पूरी चाय छान चुके लोटे में पिने की हड़बड़ी में लोटा लुढ़क गया, और सारी चाय रेत के समंदर में समा गयी | चुन्नी लाजी का गुस्सा जाग उठा !!!
खड़े होकर लोटे को ठोकर मारी और बोले :में तो चाय पिए बिना ही रह जाउंगा तू तो लुढ़क | और सज्जनों सच मानो उस लोटे को ठोकर मारते मारते गाँव की तरफ ला रहे हैं और यही बात दोहरा रहे हैं :में तो चाय पिए बिना ही रह जाउंगा तू तो लुढ़क !! लुढ़क!! लुढ़क!!

8 comments:

  1. लुढ़क!! लुढ़क!! बिलकुल सही किया

    ReplyDelete
  2. आपका अपनी सुनाने का अंदाज पसंद आया।

    ReplyDelete
  3. हर बे पैंदे के लोटे का येही हाल होना चाहिए...लुड़क लुड़क लुड़क...
    नीरज

    ReplyDelete
  4. एक दो लात हमारी तरफ से भी..बेचारे, बिना चाय पिये रह गये मित्र चुन्नी लाल!! मेहनतकशों की देश में यही हालत है भई..बिन पैंदिया कोई भी चकमा दे जाता है.

    ReplyDelete
  5. हमारी तरफ से भी एक दो लात मार ही दीजीए....
    अच्छा लगा...बहुत बहुत बधाई....

    ReplyDelete
  6. पारीक जी आपने इतना ख़ूबसूरत टिपण्णी दिया है और खासकर बंगला में बिल्कुल सही लिखा है आपने कोई गलती नहीं है! बहुत अच्छा लगा! क्या आपको बंगला आता है?
    वाह आपका ये पोस्ट मुझे बहुत बढ़िया लगा !

    ReplyDelete
  7. लोटे को भी लुढ़का ही
    दिया
    गर उसने लुढ़काया तो
    संभल नहीं पाओगे

    ReplyDelete

आपके लिए ही लिखा है आप ने टिपण्णी की धन्यवाद !!!