Thursday, December 31, 2009
अल्बेलाजी के झटके लाफ्टर के फटके !!!
सचमुच हास्य कलाकार वही होता है जो हास्य रस के साथ कुछ शुभ कामना या कुछ सन्देश समाज के नाम दे दे ! वही देखने को मिला रात स्टार वन पर अल्बेलाजी खत्री और अभिजित सांवत के साथ कव्वाली में शानदार तरीके से प्रस्तुत की गयी शुभ कामना और हास्य, की सारे श्रोता रोमांचित हो उठे ! इसलिए भाई अपने अल्बेलाजी सचमुच ही अलबेले हैं ! एक सख्स जो दुनिया के कई कोनो में अपनी हास्य की फुहार छोड़ चुका है ! अपनी बेजोड़ रचनाओं से लोगों के अधरों पर मुस्कान बिखेरता है ! इतनी सारी जिम्मेदारियां होने के बावजूद हम सभी के साथ ब्लॉग जगत में सक्रियता से संलग्न हैं! हमें भी अपनी रचनाओं से हंसी का भण्डार लुटाते हैं ! कितनी एनर्जी होगी इस सख्स में सच लाजवाब हैं अल्बेलाजी ! ऐसी महान सख्सियत को हमारा शत शत नमन!!!!!
जाने माने कलाकारों की नए साल की मुबारक सभी ब्लोगरों को !
Friday, December 25, 2009
अपने जोक्स भेजिए और बनिए मिष्टी लाफ्टर चेम्पियन !!
पे सुन सकते है !हर शनिवार घोषित किया जायेगा एक "मिस्टी लाफ्टर champion " !शनिवार सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 तक sub: में laughter unlimited लिखे और यहाँ sikkim@radiomisty.co.in>
और हाँ अगर शो के दौरान आप कोई जोक्स मेरे साथ शेयर करना चाहते है तो फ़ोन न. 03592205214 और 205215
Wednesday, December 16, 2009
be aware!!!!आपको पढ़ना नितांत आवश्यक है !!!
मेरे पास एक मेल आया जिसने मुझे सचेत किया उसने लिखा अपने सब चाहने वालों को फॉरवर्ड करो!! पर आप मेरे सभी मेरे ख़ास हो इसलियी यहाँ लगा रहा हूँ!!!
Please read below. Very useful.
1) Don't put your mobile closer to your ears until the recipient answers, Because directly after dialing, the mobile phone would use it's maximum signaling power, which is: 2watts = 33dbi. Please Be Careful. Please use left ear while using cell (mobile), because if you use the right one it may affect brain directly.This is a true fact from Apollo medical team.
2) Do not drink APPY FIZZ . It contains cancer causing agent.
3) Dont eat Mentos before or after drinking Coke or Pepsi coz the person will die immediately as the mixture becomes cyanide.. Please fwd to whom u care
4) Don't eat kurkure because it contains high amount of plastic if U don't Believe burn kurkure n u can see plastic melting. News report from Times of India
5) Avoid these tablets they are very dangerous
* D cold
* Vicks action- 500
* Actified
* Coldarin
* Cosome
* Nice
* Nimulid
* Cetrizet-D
They contain Phenyl- Propanol -Amide PPA.Which Causes strokes, and these tablets are banned in U..S.
6) Cotton Ear Buds... (Must read it)
Please do not show sympathy to people selling buds on roadside or at Signals.....Just wanted to warn you people not to buy those packs of ear buds you get at the roadside. It's made from cotton that has already been used in hospitals.They take all the dirty, blood and pus filled cotton, wash it, bleach it and use it to make ear buds. So, unless you want to become the first person in the world to get Herpes Zoster Oticus (a viral infection of the inner, middle, and external ear) of the ear and that too from a cotton bud, DON'T BUY THEM!
Please forward to all this may be helpful for someone..... ......
Tuesday, December 15, 2009
समीर लाल जी "समीर" और ललित शर्माजी की रचनाए रेडियो मिष्टी सिक्किम 95 fm पर
Monday, December 14, 2009
लाफ्टर अनलिमिटेड !
Wednesday, December 9, 2009
सबसे दिलचस्प उतर राज भाटिया जी का !!!
१.
8 December 2009 9:24 AM
राज भाटिय़ा said...
आप धयान से इस का नाम पढे...
लेकिन इस का नाम तो मुझे जर्मन मै ही आता है इस लिये गलत हो तो सिद्ध करना.... लिजिये इस का नाम
ÄoÜiomsso अब इसे हिंदी मै केसे लिखे
२.
8 December 2009 7:14 AM
पं.डी.के.शर्मा"वत्स" said...
भई इसका हिन्दी नाम तो पता नहीं लेकिन अंग्रेजी में इसे murarifoxomania कहा जाता हैं :)
३
8 December 2009 8:55 AM
गिरीश बिल्लोरे 'मुकुल' said...
लाल भुझक्कड़ जी को जब हम फोन लगाए तो वे बोले “ब्रिगेडियर ये उस गौरैया की फोटो खींच लियें है जो कूकर को निगल रही है. इसका वीडियो मगाएं आगे सब समुझजाओगे “
४.
Udan Tashtari said...
Fox Bird.... :)
५
8 December 2009 8:06 AM
महफूज़ अली said...
यह कौन सा प्राणी है? मेरी फोटो से तो नहीं मिल रही है इसकी शक्ल......
प्राणी को इन्होने सराहा !!!
अल्पना वर्मा
श्याम कोरी 'उदय'
हमारे बेनामी बंधू ने हमसे तुलना की इस विचित्र प्राणी की
8 December 2009 8:35 AM
Anonymous said...
ullu ho tum
to hosakta hai
tumhara bhayi हो
इस हिसाब से दिलचस्प कमेन्ट थे !!!
Tuesday, December 8, 2009
ये कोनसा प्राणी है ?? भाई
अपनी बात पहुंचाइये जन जन तक!!!
आपकी शायरी में हैं वो अंदाज जो दिलों को छू ले तो भेजिए मुझे अनेकों दिलों तक पहुँचाने के लिए !
इस पते पर भेजें sikkim@radiomisty.co.in और रविवार के शो मिस्टी महफ़िल में आपकी रचना शामिल की जायेगी जो आपको सोमवार शाम को मेरे ब्लॉग पे पोस्ट के रूप में मिलेगी शामिल की गयी रचनाओं का ब्योरा भी आपको पोस्ट में मिलेगा !!!अपनी बात पहुंचाइये जन जन तक |
रचनाये वो जिसमे राजनैतिकता न हों, जिसमे अश्लीलता न हों, जिसमे किसी धर्म मजहब को ठेस ना पहुंचाई हो, जिससे किसी को अघात न पहुंचे |
Monday, December 7, 2009
समीर लाल "समीर" जी की कविता रेडियो मिष्टी सिक्किम 95FM par
Wednesday, November 25, 2009
आर जे "अक्स" उर्फ़ मुरारी की महफ़िल "मिष्टी महफ़िल" !!
जिसका समय है रविवार रात्रि ७ बजे से रात्रि १० बजे तक |
जिसे दिलकश अंदाज में पेश किया है आर जे "अक्स" उर्फ़ मुरारी उर्फ़ मैंने !!!
ये कार्य क्रम काफी लोकप्रिय हो चुका है !
पूरी तरह से हिंदी में होने बावजूद एक ऐसे प्रान्त में जहां लोग हिंदी बोल नहीं पाते !
अच्छी तरह से समझ नहीं पाते !अपने झंडे गाड़ चुका है !
इस शो में सिर्फ प्यार मोहब्बत और रिश्तों की बातें होती हैं आपके सुझावों का स्वागत है!
अपने कार्य क्रम को बेहतर बनाने के लिए आप सब की राय अत्यंत आवश्यक है|
अत: कृपया आपको जो भी त्रुटी लगे जरुर बताएं आपके विचार मेरे लिए बहुमूल्य हैं !!!
Monday, November 23, 2009
मोटापा कम करने राम बाण!!! बिलकुल फ्री!!! dr.jhatka.
आज कल जिम्नेजियम का ज़माना है, तो साथ के दोस्तों ने कहा यार कुछ मोटापा कम करले|
कुछ कसरत वसरत किया कर | बाबा रामदेवजी के योगासन से अपनी विशाल कया को मानवो में मिलती जुलती बना |
मैं बोला : अरे भाई अब इतनी बड़ी काया से कोई योगासन करे तो कैसे करे |
दोस्तों ने सलाह दी डाक्टर का सहारा ले कुछ तो शरीर मेल में आयेगा |
पहुँच गया मैं डाक्टर झटका के पास और अपनी सारी व्यथा बयान करदी |
डाक्टर झटका भी शायद समझ गया की फोकटिया पेशेंट हैं बोला: एक काम करना मैं तुम्हे दवाई नहीं दूंगा |
मैं बोला: तो क्या दोगे डाक्टर साब !!!
डाक्टर झटका साब बोले : देखो तेरी हैशियत नहीं की दवाई खरीद के खाओ इसलिए एक सस्ता सा उपाय है |
मैं खुश होता होअया बोला: तो डाक्टर साब देर क्यों तुरत बाताइए आज से शुरू करता हूँ |
डाक्टर झटका बोला: दो सुखी रोटी सुबह खाना और दो सुखी रोटी शाम को !!!
मेरी ख़ुशी का ठिकाना नहीं था इतना सस्ता उपाय मैंने झट से पूछा : अब डाक्टर साब ये भी बता दीजिये की ये दो सुखी रोटी खाना खाने के बाद खानी हैं खाना खाने से पहले!!!
Thursday, November 19, 2009
गाँव की रित नहीं बदली !!!
तंग आकर ससुराल चले गए अब जंवाई जी आये हैं तो खातिर दारी तो होनी ही है|
कभी मालपुए, कभी खीर जलेबी, कभी दाल का हलुवा नित नए भोजन|ससुराल में किसी के घर मिलने जाते तो भी अच्छा अच्छा खाना खूब खातिरदारी|चुन्नी भैया तो ससुराल में रम गए १० दिन तक स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ़ लेते रहे|
फिर घर की याद आई तो घर आ लिए | अब घर आते ही खाना परोसा गया,वही सुखी बाजरे की रोटी और दही की कढ़ी|
चुन्नी भैया मुह बना कर बोले: सब जगह रित बदल गयी पर यहाँ वही रुखी सुखी ही चलती है |
Tuesday, November 17, 2009
My laughter unlimited show!!!
Wednesday, November 11, 2009
आदमी को पकाने की विधि !!!!
Monday, November 2, 2009
शो करते वक़्त जब मैं रो पड़ा!!!!
Thursday, October 29, 2009
भैंसे का चढावा भैरूंजी को !!!
Monday, October 26, 2009
कलियुग के अवतार चिरक देवजी !!!
हमारे हिन्दू धर्म मैं कितने देवी देवता हैं कोई बता सकता है?? हाँ बता सकता है 33,०००,००० || न इससे कम न इससे ज्यादा | अब ज़रा कोई भाई इनके नाम भी गिना दे तो बड़ी मेहरबानी होगी!! प्रचलित देवी देवताओं को डिपार्टमेन्ट वाइज सबको विभक्त किया गया है, मौसम विभाग के देवी देवता अलग हैं, ज्ञान ध्यान के अलग हैं, धन दौलत के अलग और, वीर शौर्य के अलग, सबकी अपनी अपनी टीम है, अपनी अपनी महिमा है,
खैर अब जिन देवी देवताओं को हम नहीं जानते उनमे से एक का किस्सा मैं आपको बतलाने जा रहा हूँ||
अत्यंत प्राचीन समय की बात है, जब ब्राह्मणों का जोर बड़ी जोर शोर से था| पंडितजी ने बोल दिया तो बस लोहे की लकीर है, पंडित जी बोल दिया की आज तिथि साठ्युं (६०) है तो कोई माई का लाल नहीं की उन्सठ्युं (५९) कर सके ||तो उसी ब्राह्मणों के मोहल्ले मैं एक गरीब हरिजन प्रजाति(प्रजाति कहने का तात्पर्य यहाँ ये है की उन्हें पशु सामान समझा जाना ) की महिला अपने शिशु को गोद लिए गयी | और बच्चे को अतिसार की शिकायत थी |जैसे ही वो मंदिर के नजदीक से गुजरी की शिशु ने चिर्क दिया (राजस्थानी भासा मैं चिर्क का मतलब दस्त, जो छोटा बच्चा करता है, बडो पर ये लागु नहीं होता बडो के दस्त को तो तल्डा कहते हैं )| अब जैसे ही बच्चे ने चिरका किया बेचारी गरीब महिला के होशो हवास स्तब्ध करे तो क्या करे?? चिरका वो भी ब्राह्मणों के मोहल्ले में और कयामत की, मंदिर के सामने !!! ब्राह्मणों का कहर उसकी आँखों के सामने घुमने लगा !
अचानक मंदिर से घंटी की ध्वनि सुनी तो अंदाजा लगाते देर न लगी की पंडितजी अन्दर है और वो निकले की निकले !! साफ़ करने जैसे ही बैठी पंडितजी राम राम का उच्चारण करते ही निकले !! अब काटो तो खून नहीं !! अब दरिद्रा के मन में प्रलयंकारी तूफ़ान उठाने लगे गात कम्पायमान हो गया झुमने लगी लटें बिखर गयी !
अनायास ही मुह से निकलने लगा: चिरक !!चिरक!! चिरक!! पंडितजी ने देखा तो भयभीत हो गए डरते डरते पास आये बोले : कौन है ? और ये क्या है ?? मंदिर के सामने ??
अचानक स्टॉक में शुसुप्त पडा मस्तिस्क जगा और महिला के गले से उदगार निकले : हे पंडित तुगना (तुगनाराम) तुम्हारा काम हो गया हो सोगुना ! चिरक चिरक चिरक |
पंडितजी हडबडा कर बोले : क्या कह रही हो माई !! बात समझ में ना आई !!
अब महिला ने रोद्र रूप धारण कर लिया यानी आर पार का सौदा समझ लिया था बोली: अरे शठ!! नादान जनता को मुर्ख बना रहा है ?? देख तेरे इस कुकृत्य से नाराज हो कर चिरक देव ने अवतार लिया है | कह क़र उंगली से बच्चे का चिरका दिखा दिया |
पंडित तुगनाराम ने देखा, और बोला: क्क्क्या कह रही हो | महिला का मस्तिष्क कंप्यूटर की भांति चल रहा था कहने लगी: कल रात सपने में प्रभु ने दरश दिए और कहा फलां फलां गाँव में में मेरा कलियुगी अवतार चिरक देव के रूप में होगा, और पंडित तुगनाराम को तुम अवगत कराओगी|
तुग्नारामजी ने जोर से टिल्ली मारी: जय चिरक देव, फिर क्या था पूरा गाँव उमड़ पडा चिरक दर्शन को, और चिरक महिमा चिरक गुणगान, से वातावरण गुंजायमान हो उठा, वो दरिद्रा अपनी जान बचा कर खिसक ली, इस हो हल्ला में किसी ने नहीं पूछा वो कहाँ से आई है कौन है ?? अचानक लोगों का ध्यान गया की वो महिला कहाँ है ? लेकिन महिला का अता पता ही नहीं| हवा को बहते वक़्त कहाँ लगता है ! हवा बही की वो महिला कोई दूत थी "चिरक दूत" जो की अंतर्ध्यान हो गयी ! मारे श्रद्घा के लोगों का बुरा हाल था| आँखों से अश्रु की गंगा का सैलाब बहाते भक्त दंडवत करते, और जय चिरक देव का उच्चारण करते ! हवा बहते बहते मीडिया को भी लगी और केमरा थामे आजतक और इंडिया टी वि. के बहादुर सिपाही चिरक स्थल में आ धमके फिर क्या था ! वही हुआ जो नहीं होना चाहिए था !! गरज गरज कर बोलते एंकर: जी हाँ फलां गाँव में अवतार हुआ चिरक देव जी का कलियुग के अवतारी चिरक देव !!!जिसकी दूत बनकर आई एक महिला जो की अंतर्ध्यान हो गयी !! जी हाँ ये कवरेज सिर्फ हमारे चेनल पे है, जाइएगा नहीं क्यूंकि विस्तृत जानकारी आपको केवल और केवल मिलेगी एक मात्र हमारे साथ !! दुसरा न्यूज़ चेनल लगाओ तो वही सेम बात उस चेनल पर भी !!! भारत में श्रधालुओं की कमी कहाँ हैं !!! दूर दूर से भक्तगण आने लगे, की अभी नए नए देव हैं इसलिए जो मांगोगे हाथो हाथ मिलेगा, और चिरक देव का चर्चा बुलंदियों पर| इतना चढावा आया की आलिशान मंदिर बनवाया गया ! चिरक चालिसे, चिरक देव जी की आरती, चिरक देव जी की महिमा, चिरक जन्म कथा, चिरक मंत्र, चिरक ताबीज, चिरक लहरी, चिरक चित्र बाज़ार में हाथों हाथ उपलब्ध, जैसे किसी ने पहले ही छाप के रखे हों या कोई पूर्व नियोजित कार्य क्रम हो !! ये काल्पनिक कथा थी पर राजस्थान में हकीक़त में चिरक देव के नाम से एक मंदिर हैं, हो सकता महाराज चिरक देव जी की प्रेरणा ने ही ये लिखवाया हो |
!!ओंम चिर्क्देवाय उदर्निवासाय:नमो नमा: